Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rogi kalyan samiti decides to run panchkarm on pp mode in mount abu
Home Latest news पीपी मोड पर माउण्ट आबू में शुरू होगा पंचकर्म चिकित्सा

पीपी मोड पर माउण्ट आबू में शुरू होगा पंचकर्म चिकित्सा

0
पीपी मोड पर माउण्ट आबू में शुरू होगा पंचकर्म चिकित्सा
sdm inspecting panchkarm equipment in government ayurvedik hospital mount abu
sdm inspecting panchkarm equipment in government ayurvedik hospital mount abu

माउण्ट आबू। माउण्ट आबू में आयुर्वेद विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए गए पंचकर्म चिकित्सा के उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए यहां पर पीपी मोड पर इस चिकित्सा पद्धति को चलाने की निर्णय किया गया है। इस निर्णय के बाद पंचकर्म एक्सपर्ट के अभाव में काम में नहीं आ रहे उपकरण काम आ सकेंगे और माउण्ट आबू में पर्यटकों को बेहतर आबो-हवा के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा भी मिल पाएगी।

स्थानीय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बुधवार की दोपहर में उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इस बैठक में  इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया कि एक पंच कर्म थेरेपिस्ट को यहाँ पर पी पी मोड के आधार पर नियुक्ति कर दी जाएं।

इस बात का भी निर्णय किया गया कि पीपी मोड पर चलाने के लिए थेरेपिस्ट और औषधियों पर आने वाले खर्चे के लिए पंचकर्म चिकित्सा   के लिए रोगी कल्याण समिति की ओर निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार ओला,आयुर्वेद चिकित्सधिकारी डॉ अनिल परमार,पालिका उपाध्यक्षा अर्चना दवे, पार्षद सुनील आचार्य,मांगीलाल काबरा,समाज सेवी मणि काका,भाजपा अध्य्क्ष ईश्वर चंद डागा, महामंत्री टेक चंद भम्भाणी,जी के दास,नक्की व्यापार संघ से अशोक वर्मा,हंजारीमल, भीम सिंह,सुरेंद्र गिरी, हरी शंकर छीपा समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।