Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही:पानी के बहाव में फंसा रोहिड़ा थाने का स्टाफ, फिर जो हुआ रौंगटे खड़े हो गए – Sabguru News
Home Rajasthan Banswara सिरोही:पानी के बहाव में फंसा रोहिड़ा थाने का स्टाफ, फिर जो हुआ रौंगटे खड़े हो गए

सिरोही:पानी के बहाव में फंसा रोहिड़ा थाने का स्टाफ, फिर जो हुआ रौंगटे खड़े हो गए

0

सिरोही। बांसवाड़ा की तरह का हादसा शुक्रवार रात को सिरोही जिले में भी घट जाता। यहां भी रोहिड़ा थाने के थानाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी जीप के साथ नदी के बहाव में फंस गए। इन लोगों ने जैसे तैसे कूदकर अपनी जान बचाई।

 रोहिड़ा थानाधिकारी साबिर सिलावट पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे। भीमाणा और तारूँगी के बीच सुकली नदी के रपट पर पानी के तेज बहाव में उनकी जीप फंस गई। चालक ने नियंत्रण खो दिया। गाड़ी के पलटने से पहले थानाधिकारी और पुलिसकर्मी गाड़ी से कूद गये और अपनी जान बचाई।
सूचना मिलने पर आसपास के थानों के पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। जीप निकालने का प्रयास किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि माउंट आबू में हुई जबरदस्त बारिश के बाद जिले के मैदानी इलाकों की अधिकांश बरसाती नदियों में पानी का तेज बहाव से चलने लग गया है।