नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में रिकार्ड 264 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबर्दस्त वापसी करने वाले रोहित शर्मा दो बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग तीन महीने तक दूर रहे 27 वर्षीय रोहित ने कोलकाता के ऎतिहासिक इडेन गोर्डेन में श्रीलंका के खिलाफ 172 गेंदों में 33 चौकों और नौ छक्कों की मदद से शानदार 264 रन बनाए।
यह वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्क ोर है। वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी ही हैं। हालांकि रोहित के लिए यह कारनामा नया नहीं है इससे पहले वह दो नवंबर 2013 को खेले गए वनडे मुकाबले में 209 रनों की दोहरी शतकीय पारी भी खेल चुके हैं। रोहित के आलावा सचिन तेंदुलकर (200) और बीरेन्द्र सहवाग (219) भी यह कारनामा कर चुके हैं।