नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पीएंडटी लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन, कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर आशीष कुमार और कोलकाता के हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
तीनों ने कोर्ट में अपनी जमानत अर्जी भी दाखिल की। टंडन और कोटक महिंद्रा के मैनेजर की जमानत याचिकाओं पर 4 जनवरी जबकि लोढ़ा की जमानत पर 6 जनवरी को सुनवाई होगी।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को रोहित टंडन और कोलकाता के हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 2 जनवरी तक ईडी की रिमांड पर भेजा था जो सोमवार को खत्म हो रही थी।
टंडन पर नोटबंदी के बाद बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 70 करोड़ के काले धन को सफेद कराने का आरोप है।
इस मामले में ईडी ने टंडन से पूछताछ भी की थी जिसके बाद मंगलवार देर रात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर आशीष कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। साकेत कोर्ट ने आशीष कुमार को पांच दिन की ईडी की रिमांड पर भेजा था।