Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रोहित वेमुला की मां और छोटे भाई ने स्वीकारा बौद्ध धर्म - Sabguru News
Home India City News रोहित वेमुला की मां और छोटे भाई ने स्वीकारा बौद्ध धर्म

रोहित वेमुला की मां और छोटे भाई ने स्वीकारा बौद्ध धर्म

0
रोहित वेमुला की मां और छोटे भाई ने स्वीकारा बौद्ध धर्म
Rohith Vemula's mother and younger brother embrace Buddhism
Rohith Vemula's mother and younger brother embrace Buddhism
Rohith Vemula’s mother and younger brother embrace Buddhism

मुंबईं। मुंबई में आयोजित एक समारोह में हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला की मां राधिका और छोटे भाई राजा ने गुरुवार को बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर रोहित की मां और भाई ने मुंबई में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली है।

गौरतलब है कि रोहित वेमुला ने जनवरी में हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे।

गुरुवार, 14 अप्रैल को बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने के बाद रोहित के भाई राजा ने कहा कि आज अगर रोहित जिंदा होता तो हमारे इस कदम पर गर्व महसूस करता।

रोहित के भाई ने यह भी कहा कि हमारा भाई बौद्ध बनना चाहता था और हम बौद्ध धर्म और उसकी शिक्षाओं को पसंद करते हैं। इसलिए हम बौद्ध धर्म स्वीकार कर रहे हैं।

बाबा साहेब आंबेडकर के पोते और भारिपा बहुजन महासंघ के राष्ट्रीय नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि हो सकता है कि वेमुला के आखिरी पत्र ने उन्हें बौद्ध धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया हो, उन्होंने यह भी कहा कि रोहित की मां के अनुरोध करने पर समारोह की व्यवस्था की गई।