चंडीगढ़। रोहतक में दलित छात्रा के साथ हुए बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में गुरूवार को जिला कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। इससे पहले हुई सुनवाई में भी कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
गौरतलब है कि भिवानी की रहने वाली पीड़िता रोहतक के एक कॉलेज में एमकॉम में पढ़ती है और यहां किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। 13 जुलाई की सुबह वो घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन शाम को घर नहीं पहुंची। बाद में वह बेहोशी की हालत में सुखपुरा चौक पावर हाउस के पास झाड़ियों में पड़ी मिली थी।
पीड़िता को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले दिन उसे होश आया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसके साथ 5 युवकों ने सामुहिक दुष्कर्म किया है। पीड़िता का आरोप है कि तीन साल पहले भी इन पांच आरोपियों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया था।
पुलिस ने युवती के बयान पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसके बाद 24 जुलाई को रोहतक पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए उन पांचों से अलग दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने अपने बचाव में सीसीटीवी फुटेज पेश की थी, जिसमें वारदात के दिन उनकी लोकेशन अलग जगह थी।