Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रोनाल्डो का रियाल मैड्रिड के साथ करार 2021 तक बढ़ा – Sabguru News
Home Sports Football रोनाल्डो का रियाल मैड्रिड के साथ करार 2021 तक बढ़ा

रोनाल्डो का रियाल मैड्रिड के साथ करार 2021 तक बढ़ा

0
रोनाल्डो का रियाल मैड्रिड के साथ करार  2021 तक बढ़ा
Ronaldo Real Madrid contract with the 2021 increase
Ronaldo Real Madrid contract with the 2021 increase
Ronaldo Real Madrid contract with the 2021 increase

मैड्रिड। दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड के साथ ही संन्यास लेने की तैयारी कर ली है क्योंकि उन्होंने इस दिग्गज क्लब के साथ नये अनुबंध की हामी भर दी है जिस पर आज हस्ताक्षर होंगे और यह 2021 तक होगा।

मैड्रिड ने कल बयान जारी करके कहा, ‘‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अनुबंध बढ़ाने का आधिकारिक कार्यक्रम सोमवार सात नवंबर दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक सेंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम के प्रेसीडेंशियल बाक्स में होगा।’’ बयान के अनुसार, ‘पुर्तगाल का यह फारवर्ड समारोह में अपना अनुबंध 30 जून 2021 तक बढ़ाएगा, जिसमें क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज और खिलाड़ी स्वयं भी मौजूद रहेगा।’’

इकतीस साल के रोनाल्डो गैरेथ बेल, लुका मोड्रिक और टोनी क्रूज के नक्शेकदम पर चलते हुए हाल के वषरें में क्लब के साथ अनुबंध बढ़ाने को राजी हुए हैं। इस बीच क्लब फीफा के एक साल के स्थानांतरण प्रतिबंध की शुरूआत से जूझने की तैयारी भी कर रहा है।