भोपाल/इंदौर। आम दिनों में गुलाब की कलियां 5 रुपए तथा बुके 50 रुपए तक मिलते है, लेकिन मंगलवार को वेलेनटाइन डे पर फूलों के भाव आसमान छूने लगे जिसके चलते बेचने वालों की चांदी हो गई और सुबह से ही भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के सभी शहरों में फूलों की जमकर बिक्री हुई।
इंदौर में आम दिनों में 500 क्विंटल तक बिकने वाला फूल आज 1500 से 2000 क्विंटल तक बिक गया और व्यापारियों ने जमकर कमाई की। वैसे तो इन दिनों मंडियों में फूल के भाव काफी कम है जिसके चलते गुलाब, सेवंती, गुलदावदी सहित अन्य फूल या गुलाब की कली 5 रुपए तक बिक रही है। केवल त्यौहारों के समय ही फूलों के भाव ज्यादा रहते हैं।
देशी के अलावा विदेशी फूलों की मांग भी काफी बनी रहती है। लेकिन वेलेनटाइन डे के अवसर पर प्रेम का इजहार करने के लिए युवक-युवतियों द्वारा एक-दूसरे को उपहारों के साथ गुलाब की कली, फूल तथा बुके दिए जा रहे हैं जिसके चलते फूलमंडी में गुलाब व विदेशी फूलों की मांग ज्यादा बनी हुई है।
इसका फायदा भी खेरची व्यापारियों द्वारा जमकर उठाया गया जिसके चलते 5 रुपए तक बाजार में मिलने वाली गुलाब की कली 20 से 25 रुपए के साथ ही कई जगह 50 रुपए तक बेची गई। साथ ही बुके भी 200 से 500 रुपए तक बाजारों में बिक्री के लिए आए।
फूलों के भाव ऊंचे होने के बाद भी युवक-युवतियों ने इनकी जमकर खरीदारी की। वेलेनटाइन डे पर जहां स्कूल-कॉलेज, 56 दुकान, पलासिया, विजय नगर, भंवरकुआं आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ देखी गई और अपने प्यार का इजहार किया गया।
वहीं गांधी हॉल पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। यहां युवक-युवतियों ने अपने माता-पिता के पैर धोए और उनका आशीर्वाद लिया। शहर में पलासिया, 56 दुकान, विजय नगर, बापट, भंवरकुआं आदि क्षेत्रों में युवा वेलेनटाइन डे पर प्यार का इजहार करते देखे गए।
कॉलेजों में भी यही माहौल रहा। वेलेनटाइन डे पर गुलाब के फूल, गिफ्ट आयटम आदि की भी खूब बिक्री हुई। इधर गांधी हॉल में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। बड़ी संख्या में यहां युवाओं ने अपने माता-पिता के पैर पूजे और उनसे आशीर्वाद लिया।