पाली। पाली शहर में चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में नया आयाम जुडने वाला है। नया बस स्टेंड के समीप 10 फरवरी को रोज हॉस्पीटल का का शुभारंभ होगा।
अस्पताल के निदेशक डॉक्टर शैलेष श्रीमाली ने बताया कि अस्पताल में दर्द रहित प्रसव की सुविधा, सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा, बिना आपरेशन व चीरा लगाए बच्चेदानी का ऑपरेशन, निःसंतान दम्पतियों का इलाज, हर्निया, अपेंडिक्स, पथरी के ऑपरेशन की सुविधा, कोलोस्कोप द्वारा बच्चेदानी के मुख के कैंसर की जांच, दूरबीन द्वारा सभी तरह के ऑपरेशन, अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किए जाने की सुविधा रहेगी।
उन्होंने बताया कि सभी तरह के दर्द से राहत के लिए उपचार के अलावा सोनाग्राफी, वेन्टीलेटर युक्त आईसीयू तथा एनआईसी यू की सुविधाएं भी अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध होंगी।
प्रख्यात गाइनिक सर्जन डॉ. रोज़ी जोशी, अहमदावाद की फिजीशियन डॉ. रुचिता जेठवा, दन्त विषेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र व्यास एवं अन्य डाक्टर अस्पताल में सेवाएं देंगे।