Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रॉस्टन चेज ने की गारफील्ड सोबर्स के रिकार्ड की बराबरी – Sabguru News
Home Sports Cricket रॉस्टन चेज ने की गारफील्ड सोबर्स के रिकार्ड की बराबरी

रॉस्टन चेज ने की गारफील्ड सोबर्स के रिकार्ड की बराबरी

0
रॉस्टन चेज ने की गारफील्ड सोबर्स के रिकार्ड की बराबरी
Roston Chase equals Garry Sober's 50 year record against india
Roston Chase equals Garry Sober's 50 year record against india
Roston Chase equals Garry Sober’s 50 year record against india

किंग्सटन। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद शतकीय पारी खेलकर वेस्टइंडीज के लिए मैच बचाने वाले रॉस्टन चेज ने महान खिलाड़ी सर गारफील्ड सोबर्स के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।

चेज ने दूसरे टेस्ट मैच में पहले तो पांच विकेट लिए और फिर शानदार नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को हार से बचाया। चेज ने 137 रनों की नाबाद पारी खेली। चेज से पहले सोबर्स ने वेस्टइंडीज के लिए एक मैच में शतक और पांच विकेट लिए थे। सोबर्स ने यह रिकार्ड 1966 में बनाए था।

चेज ने 3 अगस्त 2016 में यह कारनामा किया जबकि सोबर्स ने 4 अगस्त 1966 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम के लिए यह मील का पत्थर स्थापित किया था।

अब तक कुल चार कैरेबियाई खिलाड़ी यह डबल हासिल कर सके हैं। भारत के खिलाफ अब तक कुल छह खिलाड़ी यह डबल बना सके हैं।

भारत के खिलाफ इससे पहले 1982-83 में इमरान खान ने फैसलाबाद टेस्ट में 117 रन बनाए थे और इसके अलावा पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे।

वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

भारत के खिलाफ हार को ड्रा में बदलने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रॉस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच और जेसन होल्डर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

चेज ने इस मैच में 137, ब्लैकवुड ने 63, डॉवरिच ने 74 और होल्डर ने नाबाद 64 रन बनाए। यह पहला वाकया है जब कैरेबियाई टीम के नम्बर-5, 6, 7 और 8वें क्रम के बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हों।

साथ ही यह विश्व क्रिकेट में पांचवां ऐसा वाकया है। सिर्फ तीन टीमें अब तक ऐसा कर सकी हैं। वेस्टइंडीज से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दो-दो मौकों यह कारनामा किया है।

चेज सबीना पार्क मैदान पर पांचवें या उससे नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों के बीच सबसे बड़ी पारी खेलने में सफल रहे हैं। इस मैदान पर इससे पहले 2004 में शिवनारायण चंद्रपॉल ने छठे क्रम पर खेलते हुए शतक लगाया था।