बासेटेरे। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित कर दी गई है। मध्यक्रम के बल्लेबाज रोस्टन चेस को पहली बार राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मौका दिया गया है। जबकि अनुभवी विकेटकीपर दिनेश रामदीन को टीम में जगह नहीं मिली है।
बीते 11 साल से वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे रामदीन ने 74 टेस्ट खेलकर 25.87 की औसत से रन बनाए हैं। पिछले सप्ताह ही उन्होंने ट्वीट किया था कि उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज लियोन जानसन की वापसी हुई है जबकि तेज गेंदबाज केमार रोच को बाहर कर दिया गया है। तेज गेंदबाज जेरोम टेलर भी टीम में नहीं है क्योंकि उन्होंने बोर्ड को सूचित कर दिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। श्रृंखला का पहला मैच 21 जुलाई को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, देवेंद्र बिशू, जर्मेन ब्लैकवुड, कालरेस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रोस्टन चेस, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, लियोन जानसन और मलरेन सैमुअल्स।