पाली। पाली रोटरी क्लब के तत्वावधान में शहर में बुधवार को निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष आनंद सोलंकी ने बताया कि शिविर में दिल्ली से आए चिकित्सा विशेषज्ञों ने खांसी, दमा, श्वांस, गठिया जोडों के दर्द आदि से पीडित मरीजों को परामर्श दिया।
डॉक्टर पवन गोदारा ने कुछ मरीजों की जांच कर जरूरतमंद मरीजों को एक माह की दवा निशुल्क मुहैया कराई। शिविर में शुगर, लीवर एवं पथरी के मरीजों की जांच भी की गई।
नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व रोटरी अध्यक्ष मांगीलाल गांधी ने शिविर संचालन में आर्थिक सहयोग दिया। चैनराज मेहता, कन्हैयालाल पंवार, अमरचंद जैन, मनोज सोमाई, जेठमल डागा, मोहनलाल भाटी, गणेशराम राठौड़, प्रवीण कोठारी,शिवनारायण दायमा, दिनेश मेहता, गौतमचंद यति, कैलाश सिंह रतनू, मनीष घारवाल आदि का भी सहयोग रहा।