Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अस्पताल में डिलीवरी के दौरान लापरवाही, बाल्टी में गिरने से नवजात की मौत – Sabguru News
Home Breaking अस्पताल में डिलीवरी के दौरान लापरवाही, बाल्टी में गिरने से नवजात की मौत

अस्पताल में डिलीवरी के दौरान लापरवाही, बाल्टी में गिरने से नवजात की मौत

0
अस्पताल में डिलीवरी के दौरान लापरवाही, बाल्टी में गिरने से नवजात की मौत
Bcmo talking with relatives of pregnent women
Bcmo talking with relatives of pregnent women

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिले का जनाना चिकित्सालय एक बार फिर विवादों में आ गया। अस्पताल के लेबर रूम में रात आठ बजे कथित चिकित्सकीय लापरवाही से डिलीवरी टेबल के नीचे रखी बाल्टी में गिरने से नवजात की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में क्षोभ व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर भाजपा के नेता और कुछ स्थानी लोग पहुंचे। चिकित्सालय में मजमा लगने से पुलिस भी पहुंच गई।

जावाल निवासी प्रकाश माली की पत्नी गीता को उसकी 5वीं संतान की प्रसव पीड़ा होने पर सास और परिजन शाम करीब 6.30 बजे जिला चिकित्सालय लेकर आए। आते ही डॉ निहालसिंह ने उनका चेक अप किया और लेबर रूम में डिलीवरी के लिए लाया गया। गीता को डिलीवरी टेबल पर लेटाया।

इस दौरान गीता के साथ लेबर रूम में बैठी उसकी सास को ड्यूटी पर तैनात नर्स ने लेबर रूम से बाहर निकाल दिया। रात करीब 8.05 पर गीता को डिलीवरी होने लगी। इस दौरान वह चीखी तो बाहर बैठी उसकी सास लेबर रूम में घुस गई। गीता की सास ने बताया कि जब वह लेबर रूम में गई तो बच्चा आधा बाहर निकल चुका था।

इसी दौरान स्टाफ ड्यूटी चेंज होने के कारण 8 बजे पूर्व ड्यूटी वाली नर्स और 8 बजे बाद ड्यूटी वाली नर्स आपस में चार्ज लेनदेन कर रही थी। गीता की सास बे बताया कि उन्होंने इस बारे में दोनों नर्सों को बताया लेकिन उन्होंने प्रसूता को अटेंड नही किया। इससे बच्चा बाहर निकल कर डिलीवरी टेबल के नीचे गिर गया। बच्चे में जान नही थी। अब परिजनों का आरोप है कि स्टाफ की लापरवाही से बच्चे की जान गई।

हंगामा होने की आशंका के कारण पुलिस भी चिकित्सालय पहुंच गई। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमन्त पुरोहित, शिवगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह देवड़ा, महिपाल चारण आदि भी पहुंचे। रात को बीसीएमओ दर्शन ग्रोवर चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने लेबर रूम में जाकर पूरी जानकारी ली।

उन्होंने बाहर आकर माना कि इस मामले में लापरवाही हुई है। उन्होंने कहा कि बच्चे की सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। लापरवाही बरतने वाली नर्सेस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुरोहित ने दोनों नर्सों को निलंबित करने की मांग की है।

Note stick on door of labour room

एक महिला अंदर रह सकती थी फिर भी सास को बाहर निकाला

लेबर रूम के बाहर एक पर्ची पर नोट लिखा हुआ है कि लेबर रूम में एक महिला डिलीवरी के समय राह सकती है। इसके बाद भी नर्स द्वारा गीता की सास को बाहर निकालना और बाद में प्रसूता का स्वयं भी ध्यान नही रखना साबस बड़ी लापरवाही रही। बीसीएमओ ने माना कि नर्स ने ये गलती की है।