नई दिल्ली। ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन अपने पहले भारत दौरे के लिए रविवार को मुम्बई पहुंचेंगे। इस दौरान वह मुंबई में आयोजित बॉलीवुड के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, ऋषि कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी हिस्सा लेंगी।
ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन भारत और भूटान की सात दिवसीय यात्रा पर 10 अप्रेल को मुंबई पहुंचेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच के मजबूत रिश्तों को और बेहतर बनाएगी।
उच्चायोग ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान राजकुमार और उनकी पत्नी दोनों देशों को जोड़ने वाले चार जुनून – क्रिकेट, बॉलीवुड, राजनीति एवं परिवार का अनुभव हासिल करेंगे। इसके साथ ही वह आगरा स्थित ताजमहल देखने भी जाएंगे।
ब्रिटिश उच्चायोग की विज्ञप्ति के मुताबिक ड्यूक एक ऐसी जगह पर जाने का मौका पाकर खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं, जहां उनकी मां की यादों को जीवित रखा गया है।
रविवार को वे ओवल मैदान जाकर मुंबई की तीन परमार्थ संस्थाओं – मैजिक बस, डोरस्टेप और इंडियाज चाइल्डलाइन – के लाभार्थियों एवं प्रतिनिधियों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाएंगे। उसी शाम वे कारोबार और बॉलीवुड की कुछ जानीमानी हस्तियों के साथ रात्रिभोज करेंगे और मुंबई के फिल्म एवं रचनात्मक उद्योग के बारे में भी जानेंगे।
शाही दंपत्ती सोमवार को राजधानी दिल्ली आएंगे, जहां वे भारत के सैन्य योगदानों को सम्मान व्यक्त करेंगे एवं महात्मा गांधी को याद करेंगे। वे असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की भी सैर करेंगे। जहां वे ग्रामीण लोगों की जिंदगी में संरक्षण की भूमिका के बारे में जानेंगे। इसके बाद वे भूटान की यात्रा पर चले जाएंगे।