नई दिल्ली। देश की सबसे पॉपुलर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड नए साल पर एक नया तोहफा लेकर आई है। रॉयल एनफील्ड 350 और 500 अब और भी अच्छी दिखने वाली है। कंपनी ने पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल क्लासिक 350 को Redditch एडिशन के तहत तीन नए रंगों (स्काई ब्लू, ब्लड रेड और ग्रीन) में पेश किया है। इस नए एडिशन की कीमत सामान्य क्लासिक 350 के जितनी ही रखी गई है।
रॉयल एनफील्ड कि Redditch एडिशन 350 एक दशक पहले लांच हुई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से प्रेरित है। इस एडिशन में उन्हीं रंगों का इस्तेमाल किया गया है जो 1950 के दशक में लांच की गई सीरीज में इस्तेमाल किए गए थे। इस बाइक की कीमत भी 1.46 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
बता दें कि ब्रिटेन के रीडिच में ही रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का जन्म हुआ था। कंपनी ने बताया कि इस श्रृंखला की मोटरसाइकिलों के लिए 7 जनवरी 2017 से देशभर के रॉयल एनफील्ड स्टोरों पर बुकिंग शुरू होगी।
फीचर्स
इन मोटरसाइकिलों में केवल फ्यूल टैंक का कलर चेंज होगा और बाकी बॉडी ब्लैक, डार्क ग्रे कलर की है। साथ ही इसकी सीट को सफेद ट्रिमिंग और सफेद पाइपिंग के साथ डिफरेंट बनाने की कोशिश की गई है। रॉयल एनफील्ड की ये नए वैरिएंट ज्यादा फ्रेश और कस्टमर अपीलिंग होंगे।