Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर मंडल पर रेल सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह का समापन - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर मंडल पर रेल सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह का समापन

अजमेर मंडल पर रेल सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह का समापन

0
अजमेर मंडल पर रेल सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह का समापन

अजमेर। रेलवे अजमेर मंडल पर मंगलवार को रेल सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह समापन समारोह DRM पुनीत चावला की उपस्थिति में रामगंज स्थित रेल सुरक्षा बल लाइन में किया गया।

समापन समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधक चावला ने रेल सुरक्षा बल के जवानों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। आरपीएफ़ के प्रशिक्षित कुत्तों द्वारा डॉग शो का प्रदर्शन किया गया।

इस सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों व जवानों को मंडल रेल प्रबंधक चावला द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जीआरपी सुनील विश्नोई, सीआरपीएफ़ कमान्डेंट बीके वैष्णव, मंडल सुरक्षा आयुक्त भवप्रीता सोनी व सहायक सुरक्षा आयुक्त एमएस शेखावत सहित आरपीएफ़ के जवान व रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक ने आरपीएफ़ अजमेर मंडल को स्थापना दिवस सप्ताह के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा की अपने स्थापना काल से ही आरपीएफ ने रेल यात्री एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर कई सराहनीय कार्य किया है। रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल द्वारा इस स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान कई गतिविधियां आयोजित की गई।

रेल सुरक्षा बल लाइन रामगंज अजमेर में एक्यूप्रेशर एवं आयुर्वेदिक दवाओं से स्वस्थ रहने के संबंध में जानकारी दी गई।

पीएस सिस्टम वह रेल सुरक्षा बल द्वारा महिला फोन के माध्यम से यात्री विषयक अपराधों के संबंध में उनको शंकर जागरूकता फैलाई गई।

रेल सुरक्षा बल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 182 के संबंध में प्रश्नोतरी आयोजित की गई।

गुलाब का फूल व पेम्पलेट बांट कर सुरक्षा बल हेल्पलाइन 182 के प्रयोग हेतु यात्रियों को जागरुक किया गया।

रेलवे स्टेशन पर लगे TV के माध्यम से रेल सुरक्षा बल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 182 की क्लिपिंग का प्रसारण किया गया।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व सिक्योरिटी सेमिनार का आयोजन किया गया।

रेल सुरक्षा पुलिस स्टाफ की बच्चों की चित्रकला सामान्य ज्ञान कंप्यूटर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही 100 मीटर, 50 मीटर की दौड़, जलेबी दौड़ और चम्मच दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

महिला बच्चों व वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं पुनर्वास हेतू स्थानीय सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय वार्ता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सुरक्षा बल की वर्ष 2017 की उपलब्धियां

वर्ष 2017 में रेल सुरक्षा बल पोस्ट ब्यावर के लिए नवनिर्मित थाने का शुभारम्भ किया गया जिसमें सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।

रेल सुरक्षा बल फालना बेरक के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए मॉडल बेरिक का निर्माण किया गया।

रेल सुरक्षा बल बैरकों में 7 शू शाईन मशीन लगाई गई हैं ।

रेलवे सुरक्षा बल अजमेर द्वारा इस वर्ष 49 खोए हुए बच्चों/महिलाओं को NGO व उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।