Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सूरत स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने महिला टीसी का ईएफटी छीना - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad सूरत स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने महिला टीसी का ईएफटी छीना

सूरत स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने महिला टीसी का ईएफटी छीना

0
सूरत स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने महिला टीसी का ईएफटी छीना

 surat railway station

सूरत। सूरत रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह प्लेटफार्म संया चार पर खड़ी सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के समय एक रेलवे सुरक्षा बल जवान ने मोबाइल स्क्वॉयड में कार्यरत महिला टिकट निरीक्षक का रसीद बुक (ईएफटी) छीन लिया। लेकिन बाद में विभागाध्यक्षों ने बातचीत से मामला सुलझा लिया। दूसरी तरफ महिला टिकट निरीक्षक द्वारा रेलवे सुरक्षा बल थाने में शिकायत करने की भी चर्चा है।

ग्रीष्मावकाश के चलते उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में अभी भी भीड़ चल रही है। सूरत रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 9.35 बजे रवाना होने वाली सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सोमवार को प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़ी थी। ट्रेन छूटने के कुछ देर पहले एक महिला टिकट निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दो रेल कर्मचारियों को स्टेशन पर झगड़ते देख यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। हो हल्ला के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने महिला टिकट निरीक्षक की ईएफटी बुक छीन ली और थाने चला आया।

महिला टिकट निरीक्षक भी थाने पहुंच गई। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक गुलाब सिंह चौधरी ने दोनों पक्ष को सुना। सूत्रों के अनुसार महिला टिकट निरीक्षक मुख्य टिकट निरीक्षक (शयनयान) विभाग में मोबाइल स्क्वॉयड के तहत कार्य करती है। सोमवार को ड्यूटी के दौरान उसे वाराणसी जाने वाला एक यात्री बिना टिकट सफर करते हुए मिला। महिला टिकट निरीक्षक ने उस यात्री की करीब नौ सौ रुपए की रसीद बना दी। यात्री के पास नौ सौ रुपए के अलावा अन्य रुपए नहीं थे। रसीद बनाने के दौरान ही यात्री को रेलवे सुरक्षा बल का जवान दिखाई दे गया।

उसने अपनी बेबसी और रुपए नहीं होने की वजह बताते हुए जुर्माना की रकम में सौ रुपए कम करवाने की गुजारिश की। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल का जवान का दिल पसीज गया। उसने महिला टिकट निरीक्षक से ईएफटी बुक छीन कर स्वयं आफत मोल ले ली। विभागाध्यक्षों ने बातचीत से मामले को सुलझा लिया है। फिर भी महिला टिकट निरीक्षक के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को लिखित में शिकायत देने की जानकारी मिल रही है।

पूर्व में भी हो चुके है हंगामे

पूछताछ में पता चला कि रेलवे सुरक्षा बल का यह जवान पूर्व में भी अलग-अलग जगहों पर कुछ लोगों के साथ विवाद कर चुका है। इसी रेलवे सुरक्षा बल जवान ने राजकोट के एक टिकट निरीक्षक से रसीद बनाने को लेकर झगड़ा किया था। कबी भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन घुमाने से उसके विभाग के लोग भी उससे परेशान है। जानकारी के अनुसार स्टेशन के क्षेत्रीय अधिकारी से भी उसका एक बार विवाद हुआ था। रेलवे सुरक्षा बल थाने में सोमवार को विवाद पहुंचने पर उस जवान ने ट्रेन के नीचे सोकर आत्महत्या करने तथा एसिड पीकर जान देने की धमकी भी मौजूद टिकट निरीक्षकों को दी।