जयपुर। पेपर लीक प्रकरण के बाद सुर्खियों में आए राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हबीब खां गौरान ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत गौरान जयपुर स्थित राजभवन पहुंचे तथा राज्यपाल कल्याण सिंह को इस्तीफा सौंप दिया।…
मालूम हो कि गौरान पर आरपीएससी में भर्तियों में धांधली एवं जोधपुर से नियम विरूद्ध एलएलबी की डिग्री लेने का आरोप हैं। गौरान पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2012 में आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।
इस बीच सोमवार को हबीब गौरान की विधि डिग्री हासिल करने के संबंध में जोधपुर से भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम अजमेर आई। विभाग के जोधपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में टीम पूर्वाह्न आयोग कार्यालय पहुंची जहां गौरान के अनुपस्थित रहने पर उसे बैरंग लौटना पड़ा।
विभाग सूत्रों के अनुसार गौरान बीकानेर में पदस्थापित होते हुए एलएलबी की डिग्री जोधपुर से ली थी। रिकार्ड के अनुसार इस डिग्री के लिए गौरान की उपस्थिति 75 प्रतिशत रही थी।