जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बीते साल आयोजित की गई कनिष्ठ लिपिक ग्रेड दो परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। इस बात का खुलासा एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ.आलोक त्रिपाठी ने शनिवार को किया।…
उन्होंने बताया कि एसओजी द्वारा आरएएस प्री परीक्षा 2013 में पेपर लीक को लेकर किए जा रहे अनुसंधान के दौरान इस नहीं जानकारी का पता चला। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में आयोजित कनिष्ठ लिपिक ग्रेड 2 परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने वाले गिरोह ने सैकड़ों अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के गोवर्घन तथा मथुरा ले जाकर प्रश्न पत्र हल करवाया था।
मालूम हो कि आरपीएससी के पेपर लीक करने वाला मुख्य सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा तथा आरके सिंह न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।