अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा 2013 की प्रथम काउंसलिंग में प्रथम दृष्टया पात्र पाए गए 1761 अभ्यर्थियों के पात्रता प्रमाण-पत्र लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये हैं।
आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि अभ्यर्थी इन्टरनेट से अपने पात्रता प्रमाण-पत्र सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फोटो पहचान-पत्र के साथ ई-मित्र अथवा सीएससी कियोस्क पर जाकर 15 रुपए भुगतान करना होगा।
कियोस्क संचालक अभ्यर्थी के रोल नम्बर, जन्मतिथि, नाम, पिता का नाम सत्यापित कर पात्रता प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर अभ्यर्थी को उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि शेष 4 हजार 474 अस्थाई रूप से पात्र अभ्यर्थियों के पात्रता प्रमाण-पत्र द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।