Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Rs 1 lakh in old Rs 500 notes found torn and dumped in Gopalganj
Home Bihar गोपालगंज में मिला 500 रुपए के पुराने नोटों से भरा बोरा

गोपालगंज में मिला 500 रुपए के पुराने नोटों से भरा बोरा

0
गोपालगंज में मिला 500 रुपए के पुराने नोटों से भरा बोरा
Rs 1 lakh in old Rs 500 notes found torn and dumped in Gopalganj
Rs 1 lakh in old Rs 500 notes found torn and dumped in Gopalganj
Rs 1 lakh in old Rs 500 notes found torn and dumped in Gopalganj

गोपालगंज। गत आठ नवम्बर 2016 को नोटबंदी के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में पुराने नोटों के फेंकने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

ताजा मामला बिहार के गोपालगंज का है जहां बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम 500 के पुराने नोटों से भरा बोरा सड़क के किनारे कूड़े के ढेर पर फेंका मिला। सभी नोट फटे हुए थे और बोरा में बंद थे।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर बाजार के पास सड़क के किनारे कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी उनकी नज़र एक छोटे से बोरे में बंद नोटों पर पड़ी। बच्चों ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने सभी नोटों को जब्त कर लिया।

बैकुंठपुर के थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जब्त किए गए सभी नोट पुराने 500 के हैं। इसमें से अधिकांश नोट टुकड़ों में बंटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 25 हजार रुपए सही स्थिति में हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर को पुराने 1000 और 500 के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। पुलिस ने सभी नोटों को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।