मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां समुद्र में हजार-हजार के नोट तैरते हुए मिले।
हालांकि ये नोट किसके हैं और कहां से आएं हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं लोगों ने शाम तक समुद्र से करीब तीन लाख रुपए के नोट निकाल लिए।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों को समुद्र में एक-एक हजार के नोट तैरते हुए दिखे। इसके बाद से ही लोगों का वहां जुटना शुरू हो गया। लोग समुद्र में कूदकर नोट हथियाने में लगे हुए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को गहरे पाने में नहीं जाने की सलाह दी।
वहीं इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया। कुछ लोगों का कहना था कि हो सकता है कि किसी व्यक्ति ने बदमाशों के डर से ये रुपए समुद्र में फेंक दिए हों, तो कुछ का कहना था कि ये नोट मालाओं के हो सकते हैं, जो कि धार्मिक कार्यक्रमों में इस्तेमाल की जाती है।