Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे, 110 करोड़ रुपए का आवंटन - Sabguru News
Home Haryana Ambala नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे, 110 करोड़ रुपए का आवंटन

नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे, 110 करोड़ रुपए का आवंटन

0
नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे, 110 करोड़ रुपए का आवंटन
Rs 110 crore have been allocated for establishing new government colleges : Haryana Education Minister ram bilas sharma
Rs 110 crore have been allocated for establishing new government colleges :  Haryana Education Minister ram bilas sharma
Rs 110 crore have been allocated for establishing new government colleges : Haryana Education Minister ram bilas sharma

चंडीगढ। हरियाणा के संसदीय कार्य एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सोमवार को वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा साल 2016-17 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट को महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाला विकासोन्मुखी, करमुक्त एवं संतुलित बजट बताया।

प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा के लिए बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बजट प्रस्तुति के बाद शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार के इस बजट से जहां महिला शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल पानीपत से शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ,बेटी पढाओ अभियान’को और अधिक बल मिलेगा।

उन्होंने बजट को जनता की उम्मीदों के अनुरूप बताते हुए कहा कि बजट से निश्चित रूप से अच्छे परिणाम आएंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुधारने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने शिक्षा क्षेत्र, जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर, तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, खेल, कला एवं संस्कृति शामिल हैं, के विकास हेतु वित वर्ष 2016-17 के लिए 14305.34 करोड़ रुपये का बड़ा आबंटन किया है।

उन्होंने बताया कि बजट अनुमान 2016-17 में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा के लिए 13043.84 करोड़ रुपये के कुल योजनागत परिव्यय का प्रस्ताव किया गया है, जोकि गत वर्ष के आबंटन की तुलना में 20.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

उन्होंने ‘‘सर्वशिक्षा अभियान’’ और ‘‘राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान’’ नामक दो प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के लिए बजट 2016-17 में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।

शर्मा ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 में अलेवा, मानेसर, उकलाना, गुहला चीका, शहजादपुर, उगालन, कुरुक्षेत्र, कुरथला, कनीना, जुण्डला, सोनीपत, छिलरो, कालांवाली, मोहना, रानिया, इत्यादि में नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे जिसके लिए 110 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन के लिए आगामी वित्त वर्ष के लिए 25.00 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा 2016-17 में नीलोखेड़ी, करनाल में एक नया राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का भी प्रस्ताव है।