अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल द्वारा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में पेयजल के विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से 132.34 लाख रूपए के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने बताया कि डिविजन द्वितीय के अन्तर्गत बालूपुरा रोड़ आदर्श नगर क्षेत्र में 800 मीटर लम्बाई में 200 एमएम की पेयजल वितरण की पाईप लाईन बिछाने एवं आगे बढ़ाने के कार्य के लिए राशि रू. 31.13 लाख स्वीकृत की गई।
जबकि डिविजन द्वितीय के अन्तर्गत विभिन्न काॅलोनियों यथा अजय नगर, सबाबा काॅलोनी वकील काॅलोनी, सी.वी. नगर, हबीब नगर, खानपुरा में पेयजल की पाईप लाईन जोडने एवं बिछाने के कार्य के लिए 21.83 लाख रुपए राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने बताया कि उपखण्ड द्वितीय के अन्तर्गत रामगंज, गली नंबर 33, थाॅमस वाली गली, तारा मीना वाली गली, फकीरा खेड़ा में पाईप लाईन बिछाने एवं जोडने के कार्य के लिए 39.29 लाख रुपए राशि स्वीकृत की गई।
पुराना विराट नगर(पीएच) से कल्याणीपुरा ओएचएसआर अजमेर तक पुरानी एवं गैर मरम्मत योग्य सीआई/डीआई पाईप लाईन को हटाये जाने के कार्य के लिए राशि 1.20 लाख स्वीकृत की गई। वहीं कल्याणीपुरा, जगदम्बा काॅलोनी, गांधी नगर, अजमेर में पेयजल की लाईनों को बिछाने एवं टेस्टिंग के कार्य के लिए 38.89 लाख रुपए राशि स्वीकृत किए गए।