नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई ने चलन से हटाए गए 1,000 और 500 रुपए के 15.75 करोड़ रुपए सोमवार को जब्त किए। रुपए झंडेवालान के समीप रिहायशी परिसर से जब्त किए गए।
डीआरआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई के अधिकारियों ने परिसरों पर छापे मारे और पुराने 500 तथा 1,000 रुपए के कुल 15.75 करोड़ रुपए जब्त किए।
उसने बताया कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कारोबारी हैं और वे जमीन-जायदाद, आभूषण, ट्रेडिंग एवं अन्य कारोबार से जुड़े हैं।
निर्दिष्ट बैंक नोट दायित्वों की समाप्ति कानून, 2017 की धारा 7 के तहत निश्चित सीमा से अधिक चलन से हटाए गए नोट अगर किसी के पास पाया जाता है तो उसे जुर्माने के साथ सजा दी जा सकती है जो 10,000 रुपए या जब्त राशि के मूल्य का पांच गुना, जो भी अधिक हो, होगा। इस मामले में जुर्माना 78.75 करोड़ रुपए तक हो सकता है।