राजकोट। राजकोट से 26 लाख की डुप्लीकेट नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी करने का समय अभी पूरा भी नहीं हुआ है। इससे पहले डुप्लीकेट नोट मार्केट में घुमाने के लिए बाज़ार में आ गई है।
राजकोट पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने एक प्रेस वार्ता में बताया है की यह पकड़ी गई डुप्लीकेट नोटों का प्रिंटिंग अहमदाबाद के किसी प्रेस में छापी गई है। उनका यह कहना है की इस तरह का सौदा पहली बार नहीं किया गया है।
इससे पहेले छोटी मात्रा में इन लोगों ने एसी घटना को अंजाम दिया हो ऐसा लग रहा है। उसके बाद यह दोनों लोग बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट नोट की डिलीवरी करने राजकोट आए होंगे।
राजकोट के हनुमान मढ़ी के पास से कार की तलाशी करने पर यह दोनों लाखों रूपए के डुप्लीकेट नोटों के साथ पकड़े गये हैं।
पुलिस अब यह पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दोनों पकडे गए आरोपी में से एक आरोपी पहेले प्रिंटिग प्रेस में काम कर चुका है।