Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली में एक होटल में 3.25 करोड़ रुपए के साथ 5 को पकडा – Sabguru News
Home Breaking दिल्ली में एक होटल में 3.25 करोड़ रुपए के साथ 5 को पकडा

दिल्ली में एक होटल में 3.25 करोड़ रुपए के साथ 5 को पकडा

0
दिल्ली में एक होटल में 3.25 करोड़ रुपए के साथ 5 को पकडा
Rs 3.25 crore in old seized from hotel in delhi karol bagh, 5 held
Rs 3.25 crore in old seized from hotel in delhi karol bagh, 5 held
Rs 3.25 crore in old seized from hotel in delhi karol bagh, 5 held

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित करोल बाग इलाके में तक्ष नामक एक होटल से 3.25 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। यह रेड दिल्ली पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत मारी थी।

पकड़ी गई पूरी रकम पुरानी नोटों की शक्ल में है। इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिली है कि यह पैसा हवाला कारोबारी का है। जिन लोगों के पास यह पैसा मिला वह पूछताछ में इस बात का जवाब नहीं दे पाए थे कि इतना पैसा कहां से आया है।

नोटों को पैक करने के लिए पैकेजिंग स्पेशलिस्ट को बुलाया गया था। ताकी एयरपोर्ट पर पैसों को पकड़ा ना जा सके। ऐसी टेप और तारों का इस्तेमाल किया जा रहा था जो कि एक्स-रे मशीन से आसानी से निकल सकें।

सारा पैसा इनकम टैक्स विभाग द्वारा सीज कर लिया गया है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी इस वक्त पकड़े गए लोगों के मोबाइल फोन के डाटा की जांच कर रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उससे पता लगाया जा सकता है कि पैसा किसका है।