मुंबई। वर्धा जिले के हिेंगणघाट नगरपालिका चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे राकांपा के उम्मीदवार सुधीर कोठारी की गाड़ी से नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 3.36 लाख रुपए की नगदी बरामद किया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 25 जिलों में एक साथ 164 नगरपालिका व 17 नगर पंचायतों का चुनाव हो रहा है। पुलिस ने राकांपा उम्मीदवार कोठारी की गाड़ी से रूपए बरामद करने के बाद मामले को चुनाव आयोग के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि पैसा गाड़ी से बरामद हुआ है और सभी नोट पांच सौ और हजार रूपए के हैं। इन नोटों को मतदाताओं के बीच बांटे जाने की योजना थी, पर गाड़ी में पैसा बरामद होने के कारण ऐसा कोई मामला नहीं दर्ज किया जा सकता है।
हां! चुनाव आयोग जिस कार्रवाई के लिए निर्देश देगा, वह किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जब गाड़ी से नोट बरामद हुआ तो राकांपा उम्मीदवार गाड़ी से उतरकर भागने लगा, पर उसे पकड़ लिया गया।