अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 48 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। इस राशि से सड़क व नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे।
प्रो. देवनानी ने पिछले दिनों शहर में 1.80 करोड़ रूपए की अनुशंसा की थी। प्रो. देवनानी ने बताया कि वार्ड एक लुहार बस्ती में 5 लाख रूपए की लागत से सड़क निर्माण होगा।
वार्ड 4 में ज्योतिनगर मोची मौहल्ला में 4 लाख की लागत से सड़क नाली निर्माण, शिवनगर गली नम्बर 3 में 3 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा।
वार्ड 8 में लौंगिया के पास राजू दूध डेयरी से प्रकाश साईकिल तक 3 लाख रूपए की लागत से सड़क निर्माण, सर्वानन्द मौहल्ले में 2.5 लाख से सीढि़यां व नाली निर्माण तथा शानू माता मन्दिर से माताजी के मन्दिर तक 2.5 लाख से सड़क निर्माण करवाया जाएगा।