नई दिल्ली। मंगलवार मध्यरात्रि से वर्तमान में जारी 500 और 1000 रूपए के नोट मान्य नहीं होंगे। इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने विशेष संदेश में आज की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार, काला धन और जाली नोटों पर रोक लगाने के लिए यह एक बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि 100 रुपए, 50 रुपए, 20 रुपए, 10 रुपए, 5 रुपए, 2 रुपए और 1 रूपया का नोट और सभी सिक्के नियमित हैं और लेनदेन के लिए उपयोग होते रहेंगे। अॉनलाइन भुगतान पर कोई रोक नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि देशवासी पुराने नोटों को 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक बैंक अथवा डाकघरों में अपने खाते में जमा करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि समान्य जनजीवन को ध्यान में रखते हुए 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक विशेष व्यवस्था की गई है जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे।
इसके अलावा डॉक्टर के पर्चे पर अस्पताल के बाहर स्थित दवाई की दुकानों पर यह नोट अगले 72 घटे तक मान्य होंगे।
उन्होंने कहा कि 11 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 रुपए के नोटों का लेनदेन होगा। उन्होंने बताया कि 9 और 10 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे और एटीएम काम नहीं करेंगे।
https://www.sabguru.com/jaipur-reached-rs-2000-notes/
https://www.sabguru.com/income-disclosure-scheme-rs-105-crore-black-money-disclosed-surat/
https://www.sabguru.com/65250-crore-black-money-was-announced-four-months/
https://www.sabguru.com/india-seeks-enhanced-swiss-cooperation-tackle-black-money-menace/
https://www.sabguru.com/long-queues-at-income-tax-office-as-black-money-before-deadline-ends/