Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Rs 500 and Rs 1000 notes scrapped : crowd at the petrol pumps and ATMs
Home Breaking 500 और 1000 की नोट बंद, पेट्रोल पंप और एटीएम पर जुटी भीड़

500 और 1000 की नोट बंद, पेट्रोल पंप और एटीएम पर जुटी भीड़

0
500 और 1000 की नोट बंद, पेट्रोल पंप और एटीएम पर जुटी भीड़

mmopd.jpg

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार अर्धरात्रि से 500 और 1000 रुपए के नोट अचानक बंद करने से उत्तर प्रदेश का व्यापारी वर्ग और जनसामान्य स्तब्ध है।

सरकार के इस अप्रत्याशित फैसले पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आने लगी है। वहीं खबर फैलते ही पेट्रोल पंप और एटीएम पर लोगों की भीड़ टूट पड़ी है।

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार यह फैसला सही है, लेकन इसको लागू करने का तरीका गलत है।

उन्होंने कहा कि इससे व्यापार और उद्याोग कुछ दिनों के लिए ठप हो जाएगा। बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश सुनते ही लोगों में अफरातफरी मच गई है। जो लोग होटलों में खाना खा रहे हैं उनसे पांच सौ की नोट नहीं ली जा रही है। ऐसे में व्यापार भी प्रभावित होगा और लोगों को परेशानी भी होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से भ्रष्टाचार और काले धन पर निश्चित ही रोक लगेगी लेकिन इसमें जनसामान्य को परेशानी न हो इसका भी ध्यान देना चाहिए था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार की देर शाम उनके अप्रत्याशित फैसले लेकर जहां बड़ी संख्या में लोग हैरान हो गए वहीं कई ने माना कि उन्होंने सही फैसला लिया है।

वाराणसी उद्वोग व्यापार मंडल के नेता मोहनलाल सरावगी ने कहा कि मोदी ने सही फैसला लिया है। इससे भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगेगा साथ ही नकली नोट से देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से बड़ी मात्रा में कालाधन बाहर आ जाएगा।

वहीं आल इंडिया उद्वोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नेता बदरूद्दीन ने कहा कि मोदी खुद में करिश्मा हैं। उनका फैसला जनता के साथ घोखा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधी मंडल के मंडल नेता विजय कपूर ने सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य बताया।

उन्होंने कहा कि देर से ही सही, सही फैसला है लेकिन इसके व्यावहारिक पक्ष को भी देखना चाहिए। न्मबर एक के पैसा रखने वालो को कोइ्र परेशानी न हो छोटे व्यापारियों को समय दिया जाए। बतादे, पीएम ने कहा है कि 500 और 2000 के नए नोट जारी होंगे।

नोटों का डिजाइन पुराने से काफी अलग होगा मंगलवार रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट बंद होंगे साथ ही 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच निकटतम बैंक और पोस्ट ऑफिस में 500 और 1000 के नोट जमा कराए जा सकते हैं।

10 नवंबर से 24 नवंबर तक 4000 रुपए तक 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा सकेंगे। उन्होंने कहा है कि 25 नवंबर के बाद 4000 की सीमा बढ़ा दी जाएगी।

मेरठ के व्यापारी नेताओं ने भारत सरकार के इस फैसले को कारोबार को तबाह करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सरकार को इन नोटों पर रोक लगाने से पहले वैकल्पिक करेंसी पेश करनी चाहिए थी। इससे आम आदमी ज्यादा परेशान होगा।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल का कहना है कि कई तरह के दावों के बाद भी केंद्र सरकार जाली नोटों पर अंकुश नहीं लगा पाई और न ही काले धन का प्रवाह रोक पाई। ऐसे में 500 और 1000 के नोट बंद होने से कारोबार पूरी तरह से डूब जाएगा।

इस कदम के दूरगामी नकारात्मक प्रभाव होंगे। केंद्र सरकार को एकदम से ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे व्यापारी पूरी तरह से ठहर जाएगा और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। व्यापारी नेता गोपाल अग्रवाल का कहना है कि एका एक 500 और 1000 के नोट बंद होने से देश में आर्थिक अव्यवस्था फैल जाएगी।

इससे व्यापारियों का भारी नुकसान होगा। संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री अरूण वशिष्ठ ने केंद्र सरकार के इस कदम की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जाली करेंसी को रोकने और काले धन को बाहर लाने के लिए यह बहुत अच्छा कदम है।

बड़े नोटों का चलन रोक देने से काले धन के सौदागारों को अपना ब्लैक मनी बाहर लाकर सरकार के पास जमा कराना पड़ेगा। इससे समाज में काले धन की आवक खत्म होगी। व्यापारी भी इससे साफ-सुथरा हो जाएगा और आम जनता के सामने पारदर्शिता आएगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार मध्यरात्रि से वर्तमान में जारी 500 और एक हजार रुपए के करंसी नोट को बंद करने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोग अपने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं। केंद्र सरकार ने यह कठोर कदम काला धन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है।

https://www.sabguru.com/only-these-person-known-about-ban-on-500-and-1000-rs-note/

https://www.sabguru.com/what-pm-modi-said-to-country-before-ban-on-500-1000-note/

https://www.sabguru.com/sirohians-rush-to-here-instead-of-atm-after-pm-announcement/