नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के अमान्य किए गए पुराने नोटों को आवश्यक सेवाओं के लिए उपयोग में लाए जाने की मियाद बढ़ा दी है।
अब अस्पताल, श्मशान घाट, मेट्रो स्टेशनों, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों पर इन नोटों का लेनदेन 24 नवम्बर की आधी रात तक मान्य होगा। ये नोट निजी दवा की दुकानों पर भी मान्य होंगे।
वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को बताया कि रविवार को हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की जिसमें कैश की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई। कैश की किल्लत को देखते हुए हम बैंकिंग नेटवर्क को मजबूत बनाएंगे।
ग्रामीण इलाकों में कैश उपलब्धता बढ़ाई जाएगी। बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए बैंकों में अलग लाइनें होंगी। निजी दवा की दुकानों पर भी पुराने नोट मान्य होंगे। एयर टिकट, रेल टिकट में भी पुराने नोट चलेंगे।
अब तक जिन सेवाओं के लिए पुराने नोट मान्य थे, उनके लिए अब ये 24 नवम्बर की आधी रात तक मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात की निगरानी के लिए रिजर्व बैंक टास्क फोर्स बनाया जाएगा। बैंक से रोजाना 4500 रुपए एक्सचेंज करवा सकते हैं।
रोजाना 2500 रुपए निकाल सकते हैं लेकिन हर एटीएम से ढाई हजार रुपए नहीं निकलेंगे। दो लाख कर्मचारी इस हालात से निपटने के लिए काम में लगे हुए हैं। पोस्ट ऑफिस की शाखाओं में कैश सप्लाई बढ़ाई जाएगी।
https://www.sabguru.com/pm-modi-at-a-parivartan-rally-in-ghazipur/