अजमेर। अजमेर दरगाह की दानपेटियों से 70 लाख रुपए से अधिक की रकम निकली। इन पेटियों में विदेशी मुद्रा सहित कई आभूषण भी मिले।
नोटबंदी के कारण हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को इन पीली दानपेटियों को खोला गया था। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार तक चली गिनती में 14 दानपेटियों से 70 लाख रुपए से अधिक की भारतीय मुद्रा प्राप्त की गई। साथ ही कई विदेशी मुद्रा के साथ आभूषण भी पेटियों में मिले।
बतादें कि लगातार 21 घंटे तक दानपेटियों की गिनती चली तथा इस दौरान 12 लोगों ने गिनती के कार्य को किया। रिसीवर व दरगाह नाजि़म ने दानपात्रों की गिनती पूरी की।
इस दौरान दरगाह नाजि़म, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि, खादिम और एसबीआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे। दानपेटियों में मिले पुराने पांच सौ और एक हजार के नोटों को बैंक में जमा किया जाएगा।