Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Rs 73.78 lakh issued for water works in ajmer South constituency
Home Rajasthan Ajmer दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जलदाय विभाग करेगा 73.78 लाख के कार्य

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जलदाय विभाग करेगा 73.78 लाख के कार्य

0
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जलदाय विभाग करेगा 73.78 लाख के कार्य

jalma

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 73.78 लाख रूपए के पानी की नई पाईप लाईन बिछाई जाएगी।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल की अनुशंषा पर जलदाय विभाग की मंत्री किरन माहेश्वरी के आदेशों पर यह पाईप लाईन इसी वित्तीय वर्ष में बिछाई जाएगी।

माखुपूरा डिविजन 2 अजमेर में करीब 36.41 लाख रूपए, विकास विहार गुलाबबाड़ी, कल्याणीपुरा, रावत मौहल्ला में 17.98 लाख रूपए, अर्जुन लाल सेठी नगर में 12.59 लाख रूपए अजयनगर, गणपति कॉलोनी, विशालकंवर कॉलोनी और झूलेलाल कॉलोनी में 5.22 लाख रूपए, खनीज नगर सेक्टर 2 बालुपूरा रोड़ में 1.58 लाख रूपए की नई पाईप लाईन बिछाई जाएगी।

इस अवसर पर उपमहापौर सम्पत सांखला, आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, आदर्श मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा ने अपने सभी मण्डल पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों की तरफ से अनिता भदेल व किरन माहेश्वरी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जल संरक्षण के लिए जो कार्य कर रही हैं। उससे राजस्थान अग्रीम पंक्ति की ओर अग्रसर है। हमने जो चुनाव में वादे किए थे उन्हें हम पंक्तिवार पूरा कर रहे हैं।

भदेल ने किरन माहेश्वरी का धन्यवाद दिया कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र में जल समस्याओं को समझते हुए इस राशि की स्वीकृति देकर जनकल्याण का कार्य किया है।