अलवर। अलवर जिले में दो जगह अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। पीएनबी की एक शाखा में बदमाश सोमवार तड़के स्ट्रांग रूम का ताला तोडकर नकदी लूट कर ले गए।
वहीं पीएनबी की एक अन्य शाखा के कैशियर से हथियार बंद बदमाश बैग छीनकर ले गए। जिले के शाहजहांपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने स्ट्रांगरूम का ताला तोड़ा और 9 लाख 47 हजार 654 रूपए लूट लिए।
लूटी गईराशि में करीब सवा छह लाख पुराने एक हजार व पांच सौ रूपए के नोट है जबकि शेष रकम करीब साढ़े तीन लाख रूपए की नकदी नए नोट की है।
घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का जायजा लिया। पुलिस इस मामले में अपराधियों तक जल्दी पहुंचने की संभावना जता रही है।
सोमवार को ही सुबह बहादुरपुर गांव स्थित पीएनबी के कैशियर व क्लर्क को बैंक जाते समय रास्ते में हथियार बंद लुटरों ने लूट लिया। कैशियर सोहन लाल व क्लर्क योगेश सुबह करीब 9 बजे दुपहिया वाहन पर से अलवर से बहादुरपुर बैंक जा रहे थे।
रास्ते में चिकानी के पास बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए तीन हथियार बंद बदमाशों ने सुनसान जगह देखकर कट्टे की नोंक पर सोहन लाल से बैग और मोबाईल छीन लिया।
लूटे गए बैग में पास बुक व कागजात थे। नकदी वाला बैग वाहन की डिग्गी में रखा था जो बच गया। थानाधिकारी अजय यादव ने बताया कि इलाके में नाकाबंदी करा दी गई है। बदमाशों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।