Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपनी ड्रेस में बदलाव पर विचार कर रहा आरएसएस - Sabguru News
Home Delhi अपनी ड्रेस में बदलाव पर विचार कर रहा आरएसएस

अपनी ड्रेस में बदलाव पर विचार कर रहा आरएसएस

0
अपनी ड्रेस में बदलाव पर विचार कर रहा आरएसएस
rss changes its style from shorts to trousers
rss changes its style from shorts to trousers dress code
rss changes its style from shorts to trousers

नई दिल्ली। आरएसएस ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी पारंपरिक ड्रेस में बदलाव कर निकर के बदले ट्राउजर अपनाने पर सक्रियता से विचार कर रहा है।

आरएसएस की दिल्ली इकाई के संयुक्त प्रमुख आलोक कुमार ने कहा कि रांची में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुयी बैठक में ड्रेसकोड बदलने पर विचार किया गया था।

उन्होंने कहा कि विचार विमर्श किया गया है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है कि निकर हाफ पैंट के स्थान पर फुल पैंट अपनाया जाए।

कुमार ने उम्मीद जताई कि फैसले लेने वाली सर्वोच्च निकाय प्रतिनिधि सभा की मार्च में होने वाली बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस समय समय पर ड्रेसकोड में बदलाव लाता रहा है।

उन्होंने कहा कि जब मैं 1962 में आरएसएस से जुड़ा, उस समय लांगबूट, चमड़े के बेल्ट थे, जिन्हें बाद में हटा लिया गया। जब संघ की स्थापना हुई थी, तो खाकी ड्रेस कोड था। हम इसे समय समय पर बदलते रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि इस पर कोई विवाद है, उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है। कई सुझाव हैं और कुछ का कहना है कि निकर को बरकरार रखा जाना चाहिए। वहीं, अन्य का मानना है कि कोई भारतीय ड्रेस अपनानी चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या ड्रेसकोड में बदलाव का मकसद युवाओं को आकर्षित करना है, उन्होंने कहा कि यह युवाओं को संघ की ओर आकर्षित करने का मुद्दा नहीं है।