आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत ने कहा कि आज देश में संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने कहा कि आज के युग में बालिका शिक्षा बहुत ही आवश्यक है।
पुरूष शिक्षा से केवल एक व्यक्ति का विकास होता है, लेकिन महिलायें पूरे परिवार को संस्कारित करती है। वह शनिवार को आगरा के गणेश नागर सरस्वती शिशु मन्दिर बल्केश्वर में नवीन भवन का शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
भागवत ने कहा कि स्कूल में शिक्षक व घर पर मां ही ऐसी गुरू होती है जो बच्चों को संस्कारित करती हैं। आज शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिससे विद्यार्थी के अन्दर ज्ञान के साथ साथ राष्ट्रप्रेम भी हो। आजकल डिग्रियां तो मिलती हैं लेकिन प्राप्त शिक्षा का ज्ञान नहीं होता।
डिग्री के उस विषय की जानकारी भी होना आवश्यक है। बच्चों के अन्दर ज्ञान के साथ साथ राष्ट्रप्रेम और समाज के प्रति उत्तरदायी बने इसके लिये विद्याभारती के स्कूल इसी प्रेरणा से कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर सरसंघचालक ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उनके पहुंचते ही स्कूली बच्चों ने घोष बादन के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर हुआ। इस मौके पर विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतेन्द्र कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।