Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आरएसएस ने अर्पित की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि - Sabguru News
Home India City News आरएसएस ने अर्पित की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि

आरएसएस ने अर्पित की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि

0
आरएसएस ने अर्पित की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि
RSS, congress, pm pays tribute to Netaji Subhas Chandra Bose on birth anniversary
RSS, congress, pm pays tribute to Netaji Subhas Chandra Bose on birth anniversary
RSS, congress, pm pays tribute to Netaji Subhas Chandra Bose on birth anniversary

नई दिल्ली। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें शत-शत नमन किया है।

सोशल मीडिया में शनिवार को जारी अपने श्रद्धांजलि सन्देश में संघ ने कहा है कि ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा देने वाले बोस एक कुशल संगठनकर्ता थे। आज़ाद हिंद फ़ौज की कमान संभाल कर अंग्रेज़ों को भारत से बाहर करने के लिए उन्होंने एक मज़बूत सशस्त्र प्रतिरोध खड़ा करने में सफलता हासिल की थी।

आजाद हिन्द फौज को छोड़कर विश्व-इतिहास में ऐसा कोई भी दृष्टांत नहीं मिलता जहां तीस-पैंतीस हजार युद्धबन्दियों ने संगठित होकर अपने देश की आजादी के लिए ऐसा प्रबल संघर्ष छेड़ा हो। सुभाष चंद्र बोस ऐसे व्यक्तित्व थे, जिनका मार्ग कभी स्वार्थों ने नहीं रोका। जिसके पांव लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटे, जिसने जो भी स्वप्न देखे, उन्हें साधा।

नेताजी में सच्चाई के सामने खड़े होने की अद्भुत क्षमता थी। वह ऐसे वीर सैनिक थे, इतिहास जिनकी गाथा गाता रहेगा। उनके विचार, कर्म और आदर्श अपना कर राष्ट्र वह सब कुछ हासिल कर सकता है, जिसका वह हक़दार है।

सोनिया-राहुल ने सुभाष चन्द्र बोस को दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119 वीं जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी  और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी की भूमिका को याद करते हुए शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्र में एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना के लिए हुए राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। देशभक्ति उत्साह और समर्पण के लिए वह हमेशा सभी भारतीयों के दिलों में मौजूद रहेंगे।

उधर ट्विटर पर शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सुभाष चंद्र बोस को असाधारण साहस, एक देशभक्त और एक करिश्माई नेता बताते हुए कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में नेताजी का योगदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।