Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'सलमान खुर्शीद, आजम खान और असदुउद्दीन औवेसी के पूर्वजों के ईष्ट थे राम' - Sabguru News
Home Chandigarh ‘सलमान खुर्शीद, आजम खान और असदुउद्दीन औवेसी के पूर्वजों के ईष्ट थे राम’

‘सलमान खुर्शीद, आजम खान और असदुउद्दीन औवेसी के पूर्वजों के ईष्ट थे राम’

0
‘सलमान खुर्शीद, आजम खान और असदुउद्दीन औवेसी के पूर्वजों के ईष्ट थे राम’
rss leader indresh kumar says salman khurshid, azam khan and owaisi ancestors lord was ram
rss leader indresh kumar says salman khurshid, azam khan and owaisi ancestors lord was ram
rss leader indresh kumar says salman khurshid, azam khan and owaisi ancestors lord was ram

करनाल/रोहतक। आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार का कहना है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, सपा नेता आजम खान तथा असदुउद्दीन औवेसी के पूर्वजों के ईष्ट राम थे। ऐसे में इन नेताओं को अपराधबोध से मुक्त होने के लिए अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार रविवार को रोहतक में एक विचार गोष्ठी में पहुंचे थे जहां उन्होंने राम मंदिर को लेकर टिप्पणी की। इंद्रेश कुमार ने अयोध्या में विवादित जगह के स्थान पर धर्मशाला बनाने के सुझाव को बकवास करार देते हुए कहा कि यह एक मनुष्य का मंदिर नहीं है, बल्कि इसके विषय में दुनिया भर के 718 करोड़ लोगों को सोचना चाहिए।

rss leader indresh kumar says salman khurshid, azam khan and owaisi ancestors lord was ram
rss leader indresh kumar says salman khurshid, azam khan and owaisi ancestors lord was ram

उन्‍होंने कहा कि देश में हिंदू से बड़ा कोई धर्मनिरपेक्ष नहीं है। हिंदू सर्वश्रेष्ठ हैं। हिंदू से बड़ा कोई सेकुलर नहीं है, इसीलिए हिन्दू लोग मजार, चर्च या अन्य धार्मिक स्थलों पर भी जाते हैं। ऐसे में मुसलमान और बाकी धर्मों के लोग हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर क्यों नहीं जाते?

विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने राम मंदिर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइल सार्वजनिक होने पर कहा कि इसके लिए भारत सरकार बधाई की पात्र है और यह समाज की जीत है।