जयपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजय दशमी पर जयपुर शहर में 28 स्थानों से पथ संचलन निकलेंगे और शस्त्रों का पूजन किया जाएगा। संचलन में शहर के विभिन्न मार्गों पर घोष की सुमधुर धुनों पर हजारों स्वयंसेवक कदम ताल मिलाकर सज्जन शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। इस दिन संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत नागपुर में संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।…
इन कार्यक्रमों में प्रमुख वक्ताओं में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री विनायक राव देशपांडे पुराना विद्याधर नगर में दशहरा मैदान, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के केन्द्रीय संगठन महामंत्री महेन्द्र कपूर मुरलीपुरा स्कीम सर्किल, कुटुंब प्रबोधन के प्रांत प्रमुख राममोहन गर्ग चन्द्र कृपा गार्डन महेश नगर और निम्बाराम सह प्रांत प्रचारक मोती पार्क बापूनगर में स्वयंसेवकों को विजय दशमी के अवसर पर संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर महानगर संघचालक धनेशचंद गोयल ने बताया कि राजधानी में 2 अक्टूबर शाम 4:30 बजे हनुमान मंदिर के पास शिव कॉलोनी पार्क जगतपुरा से पहला कार्यक्रम होगा व् पथ संचलन निकलेगा।
3 अक्टूबर को तोपखाना मैदान, गलता दरवाजा, आदर्श विद्यामंदिर जनता कॉलोनी, चन्द्र कृपा गार्डन, 80 फुट रोड़, महेश नगर, मोती पार्क, बापू नगर, सीडलिंग स्कूल के पास महारानी फॉर्म,दुर्गापुरा, अक्षयपात्र के पीछे, महल योजना, सेक्टर 8 महावीर उद्यान मालवीय नगर, दादू दयाल नगर, मुहाना मंडी रोड़, सेक्टर 34-35 का पार्क, किरण पथ मानसरोवर, तलाई के बालाजी, एनबीसी के पीछे, हसनपुरा, नर्सरी पार्क, नर्सरी सर्किल, वैशालीनगर, गिरधारीपुरा, गणेश मैरीज गार्डन, निवारू रोड, आदर्श विद्या मंदिर झोटवाड़ा, कल्याण कुंज विवाह स्थल, बैनाड रोड, मुरली पुरा स्कीम सर्किल, भीमाशंकर महादेव मंदिर,रोड न. 6, विश्वकर्मा, विक्रम सर्किल, शास्त्री नगर और इंदिरा कॉलोनी, नेहरु नगर, बनीपार्क से सुबह 7:30 बजे से शस्त्र पूजन व् शारीरिक प्रदर्शन के पश्चात पथ संचलन निकलेंगे।
इसी प्रकार नगर निगम पार्क ब्रह्मपुरी थाने के पास से सुबह 7:15, पोंड्रिक उद्यान, दशहरा मैदान पुराना विद्याधर नगर, अहिंसा पार्क, उदयपथ श्याम नगर, भगतसिंह पार्क सेक्टर 123 थड़ी मार्केट मानसरोवर में सुबह 7:00 बजे शस्त्र पूजन व् शारीरिक प्रदर्शन के पश्चात पथ संचलन निकलेंगे।
5 अक्टूबर मीनावाला सरकारी विद्यालय सिरसी रोड़ व राजा मैरिज गार्डन, जयसिंहपूरा खोर का कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे रहेगा।