नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भूकंप से आहत हुए भारत और नेपाल के लोगों के प्रति सहानुभूति जताते हुए अपने कार्यकर्ताओं को बचाव कार्यों में लगा दिया है।
संघ के प्रचार विभाग के प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि संघ विनाशकारी भूकंप में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना रखता है और दुख की इस घड़ी में उनके लिए प्रार्थना करता है।
ट्विटर के माध्यम से उन्होंने बताया कि आरआरएस के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले नेपाल रवाना हो गए हैं और वह वहां राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेकर संघ की ओर से किए जा रहे बचाव कार्यों का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि नेपाल में आए भूकंप में हिन्दू स्वयंसेवक संघ (संघ की अंतरराष्ट्रीय इकाई) राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय है और भारत से भी स्वयंसेवक नेपाल रवाना हुए है।