Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
RSS worker killed, Koderma tense
Home Headlines कोडरमा में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव

कोडरमा में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव

0
कोडरमा में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव
RSS worker killed, Koderma tense
RSS worker killed, Koderma tense
RSS worker killed, Koderma tense

कोडरमा। चंदवारा प्रखंड के घोरवाटांड़ टोला निवासी सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक और आरआरएस कार्यकर्ता कवि कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में रोड़ जाम कर रहे ग्रामीणों ने एसपी क्रांति कुमार गड़देशी के आश्वासन पर जाम हटा लिया। हालांकि इलाके में तनाव की स्थिति है।

गौरतलब है कि रविवार को कवि कुमार गुप्ता का शव पुलिस को उरवां के एक अस्पताल के बाहर मिला था। जहां एक युवक ने पुलिस को बताया था कि युवक की मौत गौरी नदी में डूबने से हुई है। लेकिन बाद में मृतक की मां आशा देवी ने प्राथमिक दर्ज करा कर सरताज नामक युवक पर हत्या का आरोप लगया था और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी।

सोमवार को बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव, बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने मृतक के माता आशा देवी से मिले।

इस दौरान आशा देवी ने बताया की उनका पुत्र कवि कुमार गुप्ता चंदवारा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक के पद पर कार्यरत था था कई वर्षों से आरएसएस से जुड़ा हुआ था। इसी को लेकर स्थानीय मुखिया मो. नसीम ने कई बार धमकी भी दिया था। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र की हत्या मुखिया नसीम ने करवाई है।