नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक मंगलवार को यहां नई यूनिफार्म में नजर आए। मंगलवार को नागपुर में हुए संघ के स्थापना समारोह में संघप्रमुख मोहन भागवत समेत सभी स्वयंसेवक नई यूनिफार्म में मौजूद थे।
91 साल के बाद संघ की यूनिफार्म में बदलाव हुआ है। 1925 से संघ की यूनिफार्म खाकी हाफ पैंट थी लेकिन अब परंपरा और पोशाक बदली है। संघ की नई यूनिफार्म में आज स्वयंसेवकों ने ड्रिल किया।
1925 से चलती आई गणवेश की परंपरा संघ ने बदल डाली। बदली हुई यूनिफार्म की मीडिया में काफी दिनों से चर्चा हो रही थी। संघ की नई यूनिफार्म में भूरे रंग की फुल पैंट ने खाकी हाफ पैंट की जगह ली है। नई यूनिफार्म के मोजे भूरे रंग के हैं।
1925 में शर्ट और टोपी भी खाकी होती थी। 1930 में टोपी का रंग काला बनाया गया और 1940 में खाकी शर्ट की जगह में सफेद शर्ट का इस्तेमाल शुरू हुआ। पांच साल पहले यूनिफार्म मे कैनवास बेल्ट शामिल हुई। उससे पहले चमड़े की बेल्ट का इस्तेमाल होती थी।
https://www.sabguru.com/dont-compare-gorakshak-with-antisocial-element/