सबगुरु न्युज-जयपुर। जीत के जश्न में कानून को नजरअंदाज करना राजस्थान यूनिवर्सिटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष को भारी पड़ गया। राजस्थान विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित धायल के अपने गृह क्षेत्र में स्वागत के दौरान हवाई फायर करने के मामले में बुधवार को चिड़ावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने पर हंगामा और बढ गया।
डिप्टी वीरेंद्र सिंह जाखड़ ने बताया कि सोमवार को पहली बार अपने गृह क्षेत्र में पहुंचने पर अंकित धायल के स्वागत का दौर चल रहा था। इस दौरान जब वे अपने झुंझुनूं के चिड़ावा स्थित मकान पर पहुंचे तो वहां उन्होंने एक गन से तीन हवाई फायर किए थे। इसका वीडियो वायरल हो गया था। इस पर अंकित धायल को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में धारा 336 भी लगाये जाने की जानकारी है। पुलिस आज कोर्ट में इस मामले की रिपोर्ट पेश करेगी।
-आज करेंगे प्रदर्शन
इधर, चिड़ावा में अंकित रावल को गिरफ़्तारी के विरोध में गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन भी किया जायेगा। इसमें करीब 80-90 लोगों के एकत्रित होने की सम्भावना है।