मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को मेरठ दौरे के बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया।
योगी शेरगढ़ी मलिन बस्ती में लोगों से मिलने पहुंचे, लेकिन वहां लगी अंबेडकर की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण नहीं किया। इससे लोग नाराज हो गए।
मलिन बस्ती में निरीक्षण के लिए जाते हुए योगी के काफिले के गुजरते ही शेरगढ़ी पर कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पीवीएस मॉल के पास इकट्ठे होकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया।
कुछ शरारती तत्वों ने योगी के पोस्टर फाड़ते हुए उसमें आग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किसी प्रकार पीछे खदेड़ा। प्रदर्शनकारियों ने वहां मौजूद एक शराब की दुकान पर धावा बोलते हुए तोड़फोड़ की। इस दौरान कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर दुकान से शराब की पेटियां लूट ले गए।
लोगों का कहना है कि जो कोई शेरगढ़ी बस्ती में आता है, वह बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करता ही है, लेकिन योगी ने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा।
गुस्साए लोगों की यह भी शिकायत थी कि बस्ती में मौजूद शराब की दुकानों से वे काफी परेशान हैं। उन्होंने यह समस्या योगी के सामने रखी, लेकिन उन्होंने इस बावत कुछ नहीं कहा।