नई दिल्ली। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने सोमवार को प्रसिद्ध भारतीय नृत्यांगना रुक्मिणी देवी अरुंडेल की 112वीं जयंती पर शानदार डूडल बनाकर, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
भरतनाट्यम की मशहूर डांसर रुक्मिणी देवी अरुंडेल का जन्म 29 फरवरी 1904 में मदुरई की ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वह भारतीय शास्त्रीय नृत्य के पुनरुत्थान के लिए जानी जाती हैं।
भारतीय नृत्य कला को आगे बढ़ाने और नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का श्रेय रुक्मिणी देवी को ही जाता है। कला के क्षेत्र में उन्हें वर्ष 1956 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
भरतनाट्यम की एक विधा, जिसे साधीर के नाम से भी जाना जाता है, को पहचान दिलाने का श्रेय ई. कृष्णा अय्यर और रुक्मिणी देवी को जाता है, जिन्होंने इसे अंतर्राष्ट्रीतय स्तर की बुलंदियों पर पहुंचाया। उन्हें भरतनाट्यम डांसर के तौर पर शोहरत मिली और उन्हें राज्य सभा के लिए भी मनोनीत किया गया था।
तमिलनाडु राज्य की रहने वाली रुक्मिणी को वर्ष 1977 में मोरारजी देसाई ने राष्ट्रपति पद की पेशकश की थी, पर उन्होंने राष्ट्रपति भवन से ज्यादा महत्व अपनी कला अकादमी कलाक्षेत्र को दिया तथा उनकी पेशकश को ठुकरा दिया।