इंदौर। सोशल मीडिया पर तीन दिनों से पेट्रोल डीजल सस्ता होने की अफवाह के कारण पंपकर्मी व वाहन चालक भी काफी परेशान हो रहे हैं और संचालक तेल कंपनियों को फोन लगाकर इसकी जानकारी ले रहे हैं। जिससे पेट्रोल पंपों पर सुबह-शाम वाहन चालकों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर पेट्रोल, डीजल सस्ता होने की अफवाह फैला रहे व्यक्ति की तलाश पुलिस प्रशासन कर रहा है। ज्ञात हो शहर में पिछले दिनों से वाट्सएप, फेसबुस, ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि नोटबंदी के कारण पेट्रोल रूपए 3.56 तथा डीजल 4.41 रुपए के लगभग नोटबंदी के असर के कारण सस्ता हो गया है।
इस तरह की अफवाह फैलने के बाद जहां पंपकर्मियों के सामने परेशानी खड़ी होने लगी, वहीं वाहन चालकों के सामने भी असमंजस की स्थिति बनी रही। कुछ पंप कर्मियों ने तो शनिवार रात्रि में पेट्रोल डीजल तक देना बंद कर दिया।
जब पंप संचालकों द्वारा तेल कंपनियों से इसकी जानकारी निकाली गई तब उन्हें पता चला कि यह केवल अफवाह है। उसके बाद पंपों से पेट्रोल डीजल देना शुरू किया।
अधिकारियों का कहना है कि पहले ही सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वाले मैसेजों पर प्रतिंबध लगा रखा है, उसके बावजूद कुछ शरारती तत्व इस तरह की हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिन पर कार्रवाई की जाएगी।