अजमेर । देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री सरदर वल्लभाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर शहर जिला बीजेपी की ओर से पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के आव्हान पर रन ऑफ यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।…
रन ऑफ यूनिटी के मार्ग पर दस जगहों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मण्डलों व मोर्चो द्वारा गैर राजनीतिक कार्यक्रम के तहत मंच बनाकर उस पर राष्ट्रीय ध्वज गया गया। इस मंच के जरिए रन ऑफ यूनिटी में दौड़ रहे बालक बालिकाओं तथा जवानों का स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई।
भाजपा पार्षद दल द्वारा मेडिकल कॉलेज चौराहे पर तथा पूर्व सांसद रासासिंह रावत के नेतृत्व में रेडक्रोस सोसायटी के बाहर अल्प संख्यक मोर्चा व किसान मोर्चा रन फोर युनिटी का स्वागत किया गया। समारोह में इब्राहिम फकर, शफी बक्श, जीवन सिंह, राजेन्द्र राठौड़, गजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, कुशाल सिंह आदि ने भाग लिया।
बजरंग गढ़ चौराहे पर पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में अश्विनी चौहान, अमित यादव, महेन्द्र भाटी, अरूण अभियन्दानी, विकास शर्मा, चन्दर ज्ञानचन्दानी, तुषार, भंवर साहू, ललीत नागरानी, अजय गोयल, द्वारा स्वागत किया गया तथा दौड़ में भाग लेने वालों को बिस्कुट वितरण किए।
सावित्री तिराहें पर जिला महामंत्री धर्मेन्द गहलोत व पृथ्वीराज मण्डल अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में योगेश शर्मा, कमलेश शर्मा, वासुदेव कुन्दनानी, प्रकाश बंसल, महेन्द्र जादम, कमल साहू, सरोज जाटव, धर्मपाल जाटव, सूरज साहू, शैलेन्द्र सतरावला आदि द्वारा स्वागत किया गया। सावित्री स्कूल के बाहर मार्ग पर पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन व सुभाष खण्डेलवाल तथा शरद गोयल के नेतृत्व में उमेश गर्ग, प्रवीण जैन, राजेश गौड़ आदि ने स्वागत किया।
सावित्री कॉलेज के बाहर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयन्ती तिवारी के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने स्वागत किया। यहां पर स्वागत करने वालों में अमित जैन, संदीप गोयल, विजय ईनावी आदि भी मौजूद थे। अजमेर क्लब के पास महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर पूर्व मंत्री व सांसद सांवरलाल जाट, कंवल प्रकाश किशनानी, आर्य मण्डल अध्यक्ष नरपत सिंह के नेतृत्व में रमेश मारू, रंजन शर्मा, खेमचन्द, पवन सिवासिया, गोरधन गुर्जर, अमृत नाहरिया, मधु शर्मा, अटल शर्मा, मोहन लाल वर्मा, राकेश आर्य आदि ने स्वागत किया।
अजमेर क्लब के आगे रामकृष्ण परमहंस सर्किल पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा व बजरंग मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत के नेतृत्व में संजय खण्डेलवाल, रविन्द्र जसोरिया, दौलत खेमानी, अनीष गोयल, रोहित यादव, गोपाल शर्मा, देवीलाल, विनय आदि ने स्वागत किया। आजाद पार्क के बाहर एस.सी. व एस.टी. मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश मीणा, गोपाल सिंह चौहान, पार्षद जे.के. शर्मा के नेतृत्व में संतोष देवी, शिशुपाल, सुरेश मीणा, मनराज, टी.आर. परिहार, धर्मेन्द्र मील, खुशीराम मीणा, अमर मीणा, मुकेश खींची आदि ने स्वगात किया।
विजय लक्ष्मी पार्क के बाहर भा.ज.पा. आदर्श मण्डल के मण्डल अध्यक्ष घीसूलाल गढ़वाल के नेतृत्व में हेमन्त सांखला, दलजीत सिंह, ओम प्रकाश गोठवाल, हरजीत सिंह, श्रवण कुमार, राजेश घाटे, सोहन शर्मा, राजेश मामोडिया, भगवान खरे, अरूण शर्मा, हितेश डाबरिया, दिनेश चौहान आदि ने रन ऑफ यूनिटी का स्वागत किया।
इसके पूर्व भा.ज.पा. ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल व भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरदार पटेल ने छह सौ से अधिक रियासतों को एक करके देश को बनाया उन्हें देश का प्रथम आर्किटेक्ट भी कहा जा सकता है। जिन्होने अखण्ड भारत का निर्माण किया। सरदार पटेल ने राष्ट्रीय विषयों पर पूरी जागरूकता से अपने दायित्वों को निर्वहन कर देश के समक्ष एक आदर्श मिसाल प्रस्तुत की तथा उन्होने स्वयं को पीछे रखकर राष्ट्रहित के अपने लक्ष्यों को आगे रखा। भा.ज.पा. ने उनकी जयंति पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए पत्र लिखकर कहा कि यदि इस कार्यक्रम की तैयारियंा प्रशासन दो दिन पूर्व करके इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर इसमें जिलों के सभी जनप्रतिनिधियों, जागरूक संस्थाओं, सभी दलों के प्रमुखों बुद्धिजीवी वर्ग को भी आमंत्रित करता तो इसके आयोजन की अधिक सार्थकर्ता सिद्ध होती।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=699662746797087&set=a.100822346681133.1393.100002601030510&type=1