सिरोही। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को सिरोही जिले में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाले, राष्ट्रभक्ति एवं स्वच्छता की भावना से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इन कार्यक्रमों में हजारों स्कूली बच्चों व नागरिकों ने भाग लेकर देशभक्ति की भावना का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर दिखाया।…
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन परिसर में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का जिला कलटर वी.सरवन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह ने ‘‘लौह पुरूष’’ के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार से अधिक बालक बालिकाओं एवं सैकड़ों जवानों, स्पेशल पुलिस कैडट्स, एनसीसी एवं स्काउट गाईड्स को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाये रखने का आव्हान किया। पूरे समारोह परिसर में देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत बच्चे जवान आज सिरोही जिले को अनूठा संदेश दे रहे थे। पुलिस बैंड की राष्ट्रभक्ति स्वर लहरियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर समारोह को मनोहारी बना दिया।
अतिरिक्त जिला कलटर प्रहलाद सहाय नागा ने देश की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्त्व एवं कृत्तिव्य को स्पष्ट किया और उनके आदर्शों और पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्रपिता के सपनों को साकार करने के लिए कहा। पोस्टर एवं बैनर्स प्रतियोगिता में भी काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय एकता दौड़ व मार्च पास्ट से पूरा शहर हुआ देशभक्ति की भावनाओं से सरोबार
जिला कलटर वी. सरवन कुमार ने नवीन भवन स्कूल द्वार से लगभग 5 हजार छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय एकता दौड़ को रवाना किया और अहिंसा सर्किल तक आयोजित मार्च पास्ट में सैकड़ों जवानों युवाओं ने भाग लिया। शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई सरजाव गेट पर पहुंची जहां पर जिला कलटर एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित विशेष सफाई अभियान का आगाज किया।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय भाटकड़ा, नवीन भवन, विवेकानन्द, पुराना भवन स्कूल, बाल मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर, सेंट पॉल,रा.बा.विद्यालय, एन.एस.पी. तथा सेंट टेरेसा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शहर में सफाई कर नागरिकों के सामने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। नगर में अधिकांश व्यक्ति यह कहते सुने गये कि ऐसा भव्य आयोजन तो शहर में पहली बार देखने में आ रहा है, जिससे सभी नागरिक स्वप्रेरणा से जुड़े हैं।
नगरपालिका की टीम एवं स्काउट व गाईड्स भी शहर में स्वच्छता की जागृति कार्यों में किसी से पीछे नहीं रहे। नगरपरिषद की जमादार जग्गु देवी, हरीश, बेलराम और जगदीश व प्रवीण सफाई निरीक्षक की टीम ने शहर के लगभग 8 किलोमीटर क्षेत्र की सफाई कर चमका दिया। 68 स्काउट-गाईड्स ने विवेकानन्द से सर.के.एम. स्कूल तक पैलेस रोड की सफाई की। आयोजन एवं संचालन में सीओ स्काउट महेश कालावत की सेवाएं प्रशंसनीय रहीं। जिले में इसी प्रकार से उपखंड, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर तक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी.गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नोई, उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, जिला शिक्षाधिकारी कांतिलाल डामोर व सैयद अली सैयद, डीटीओ अचलाराम मेघवाल, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी विश्वेश्वर पुरोहित, दीपक गौड़, भंवर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य गणपत सिंह देवड़ा सहित विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
पोस्टर एवं बैनर्स प्रतियोगिता में नवीन स्कूल प्रथम
राष्ट्रीय एकता दिवस पर ’’सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्रीय एकता में योगदान ’’ विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में 14 शिक्षण संस्थाओं के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य हीरालाल माली ने बताया कि रा.उ.मा. विद्यालय ने 24 अंक प्राप्त कर प्रथम, अजीत सी.सैकण्डरी स्कूल ने 23 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा रा. विशिष्ठ उच्च प्राथमिक विद्यालय बाल मंदिर सिरोही ने 21 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। निबन्ध प्रतियोगिता के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे।