Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जोधपुर में चलती इंडिका कार में लगी आग – Sabguru News
Home Rajasthan Jodhpur जोधपुर में चलती इंडिका कार में लगी आग

जोधपुर में चलती इंडिका कार में लगी आग

0

burning car copy

जोधपुर। शहर में शुक्रवार को दो जगहों पर आग लग गई। एक मकान में गैस की टंकी में रिसाव से लगी आग से अफरातफरी मच गई। वहीं रेलवे स्टेडियम के सामने रोड पर चलती कार में आग लगी। शास्त्रीनगर दमकल केन्द्र से गई दमकलों ने आग पर काबू पाया।
दमकल सूत्रों के अनुसार संचेती अस्पताल के पास बलदेव नगर में रहने वाले रतनसिंह पुत्र गणपत सिंह के यहां पर  सुबह करीब पौने नौ बजे गैस की टंकी में आग लगने की सूचना मिली। हालांकि आग से नुकसान नहीं हुआ, मगर  अफरातफरी मच गई।

इसी प्रकार दोहपर  में रेलवे स्टेडियम के सामने  इंडिका कार में आग लग गई । आग से कार पूरी तरह नष्ट हो गई। कार मालिक का पता नहीं लगा है। कार किसी सरकारी विभाग की बताई जा रही है। जिस पर जेडी, जैसा लिखा प्रतीत हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here